Edited By Mohit,Updated: 04 Feb, 2021 06:42 PM

नगर पंचायत अजनाला के चुनावों के संबंध में नामांकन पत्रों की जांच दौरान भाजपा के 15 वार्डों में 13 उम्मीदवारों.........
अजनाला (फरियाद): नगर पंचायत अजनाला के चुनावों के संबंध में नामांकन पत्रों की जांच दौरान भाजपा के 15 वार्डों में 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हो गए। उधर भाजपा के मंडल प्रधान अशोक कुकरेजा और अन्य नेताओं द्वारा सत्ताधारी पक्ष पर धक्केशाही करने के आरोप लगाए गए।