Edited By Kalash,Updated: 12 Oct, 2024 02:29 PM
![panchayat elections punjab circular](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_11_33_306652992panchayatelection-ll.jpg)
पंजाब में पंचायत चुनाव से जुड़ी अहम खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में पंचायत चुनाव से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान वोटों की गिनती को लेकर राज्य चुनाव आयोग द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। इस दौरान वोटों की गिनती को लेकर हिदायत की गई है।
इसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत, पंचायत सम्मति और जिला परिषद के रिटर्निंग अधिकारियों/ प्रजाइडिंग आफिसर/ पोलिंग अफसरों के लिए हिदायतें दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए एक से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसी ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए बूथ नंबर 1, (प्राथमिक बूथ), यानी जिस बूथ में सबसे अधिक रजिस्टर्ड हैं उनके प्रजाइडिंग आफिसर बतौर असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर इन बूथों का नतीजा घोषित करेंगे। वहीं बाकी बूथों के प्रजाइडिंग आफिसर उन्हें दी गई हिदायतों के अनुसार काम करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here