रोडवेज बस से गिर कर महिला की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Dec, 2022 11:23 AM

painful death of woman after falling from roadways bus

उन्होंने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, जब बस शाहकोट-मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर परजीयां मोड़ के समीप पहुंची तो अचानक एक मोटरसाइकिल बस के सामने आ गया।

शाहकोट: मोगा रोड पर गत शाम पंजाब रोडवेज की बस से गिरने पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला के रिश्तेदार बाजेके जिला मोगा निवासी जगजीत कौर पत्नी अमृतपाल सिंह ने बताया कि वह और उसकी जेठानी सुरिंदर कौर पत्नी वरिंदर सिंह रोडवेज बस में धर्मकोट जा रहे थे। वह बस में खिड़की की बगल वाली सीट पर बैठी थीं।

उन्होंने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, जब बस शाहकोट-मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर परजीयां मोड़ के समीप पहुंची तो अचानक एक मोटरसाइकिल बस के सामने आ गया। बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उसकी जेठानी सुरिंदर कौर सीट के समीप खिड़की से बाहर सड़क पर गिर कर घायल हो गई। घायल सुरिंदर कौर को सिविल अस्पताल शाहकोट लाया गया, जहां इमरजैंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना शाहकोट के प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नगरा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सुरिंदर कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक महिला के परिजनों के बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद से बस चालक फरार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!