Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Feb, 2023 10:44 PM

तेज रफ्तार द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से रिटा. सूबेदार की मौत होने की दुखद घटना सामने आई है।
बटाला (साहिल): तेज रफ्तार द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से रिटा. सूबेदार की मौत होने की दुखद घटना सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलजार सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी गांव पुराना बल्लड़वाल जोकि आर्मी से रिटा. सूबेदार व गांव पूर्व सरपंच था, आज घुमान से मेहता रोड पर अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था, जब यह पैट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल और अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने इसकी हालत गंभीर होते देख इसे अमृतसर के लिए रैफर कर दिया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान घावों का ताव न सहते हुए इसकी मौत हो गई है, जबकि कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं मामले की छानबीन कर रहे ए.एस.आई. गुरमुख सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए बनती कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।