Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2023 03:32 PM

जरूरत मुताबिक 4-5 दिन के अंतर के बाद सिंचाई की जाए।
लुधियाना: पंजाब में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने जहां फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया, वहीं अब किसान अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर चिंतित है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल यानि कि 30-31 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मद्देनजर राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पहले से ही सहमे किसानों की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। फिलहाल मौसम को देखते हुए किसानों को किसी भी फसल में पानी या सप्रे का छिड़काव नहीं करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि किसान गेहूं की फसल को गिरने से बचाने के लिए पानी न लगाएं और पानी निकासी का उचित प्रबंधत करें। सरसों की फसल की कटाई का काम अभी शुरू ना किया जाएं। अधिक उपज देने वाली सब्जियों टमाटर, बैंगन, भिंडी को उचित समय पर तोड़ा जाएं और जरूरत मुताबिक 4-5 दिन के अंतर के बाद सिंचाई की जाए।