Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2023 02:49 PM

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है
पंजाब डेस्कः अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि अमृतपाल सिंह पंजाब का बार्डर पार कर हरियाणा पहुंच गया है। हरियाणा पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते कहा कि अमृतपाल पंजाब से फरार होने के बाद हरियाणा के शाहबाद में रूका था। पता चला है कि वह 19-20 मार्च को शाहबाद के एक घर में छीपा था, जिसके बाद वह उत्तराखंड की तरफ जा सकता है। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Amritpal पर लग चुका है NSA
बता दें कि अमृतपाल को लेकर पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में भी अलर्ट जारी है। 18 मार्च को अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लग चुका है। इसकी जानकारी पंजाब सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट दी , जिसके जवाब में हाईकोर्ट ने कहा था कि पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है। हाईकोर्ट ने पूछा कि अमृतपाल अगर देश के लिए खतरा तो फरार क्यो? 80 हजार पुलिस कर्मचारी कर क्या रहे हैं ? फिलहाल पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल को तलाशने में सी.सी.टी.वी. जुटा रही है और पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।