Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2023 10:55 AM

चाचा हरजीत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
पंजाब डेस्कः वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, चाचा हरजीत सिंह जालंधर के गांव उधोवाल के सरपंच के घर छिपा हुआ था।
पता चला है कि 29 घंटे तक चाचा ने सरपंच के परिवार को बंदूक के बल पर बंधक बनाए रखा था , जहां वह पूरे मामले की टी.वी. पर मॉनिटरिंग कर रहा था। सरपंच के घर से चाचा भागने की फिराक में था।
हालांकि रविवार देर रात उसने ड्राइवर सहित आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं सरपंच के बयानों के आधार पर पुलिस ने चाचा हरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि चाचा हरजीत पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है, जिसे अमृतसर एयरपोर्ट के जरिए असम की डिब्रुगढ़ जेल भेजा गया है।