अब नहीं उठाने पड़ेंगे चारपाइयों पर मरीज, जानें क्या है माजरा

Edited By Vatika,Updated: 11 Jun, 2022 02:46 PM

now patients will not have to lift on cots

मोरनी के गांव बडयाल से सनियाना, घडिय़ों, टोहान जबल तक सड़क बनाने

मोरनी (अनिल): मोरनी के गांव बडयाल से सनियाना, घडिय़ों, टोहान जबल तक सड़क बनाने के लिए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग ने सर्वे किया। जिसे लेकर गांव के लोगों में खुशी की लहर है।

यह सभी गांव मेन सड़क से कटे हुए थे। जिस कारण गांव की गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को अस्पताल चारपाइयों तक लेकर जाना पड़ता था। क्षेत्र के जजपा ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव राणा गवाही और सरपंच सुरेश राणा संयोजक पंचायती प्रकोष्ठ  मंडल मोरनी भाजपा द्वारा बार-बार गठबंधन सरकार में  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले और पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को एस्टीमेट तैयार करने के आदेश दिए गए। जिसके  बाद आज विभाग के जे.ई. सुनील कुमार उनकी टीम ने सड़क बनने वाली जगह की पैमाइश की।

स्थानीय लोगों ने सड़क के बीच आने वाली जमीन का शपथ पत्र बनाकर पहले ही तैयार करके रखे हुए थे। जो मौके पर विभाग के अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर दीप, राम, हरि सिंह, बलवंत सिंह, सतपाल सिंह, कमल सिंह, नरेश पाल, होशियार सिंह, अमर सिंह, नंदलाल सिंह, लेख सिंह, रतन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!