Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2021 10:40 AM

पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बेअदबी-गोलीकांड मामले पर आवाज बुलंद की है।
चंडीगढ़(ब्यूरो) : पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बेअदबी-गोलीकांड मामले पर आवाज बुलंद की है। सोशल मीडिया पर बेअदबी-गोलीकांड पर पुराने बयानों की एक वीडियो सांझा करते हुए सिद्धू ने कहा कि यह नाकामी किसी सरकार या पार्टी की नाकामी नहीं है, बल्कि एक आदमी की है, जिसके हाथ अपराधियों के साथ मिले हुए हैं। अपने चिर-परिचित शायराना अंदाज में सिद्धू ने लिखा कि हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।
सिद्धू का यह ट्वीट उनके हाल ही में जारी बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने बेअदबी-गोलीकांड की बात उठाने पर उनका मंत्रालय बदलने से लेकर इस्तीफे तक की बात रखी थी और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। सिद्धू ने कहा था कि बेअदबी-गोलीकांड मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करना, जांच करना, गिरफ्तारी करना आदि सिर्फ प्रदेश के गृह मंत्री के हाथ में है। संविधान के मुताबिक प्रदेश की कार्यकारी शक्ति अर्थात गृह मंत्री ही यह ताकत रखता है कि वह एफ.आई.आर. और गिरफ्तारी संबंधी हुक्म दे सके। इसलिए राज्य की कार्यकारी शक्ति खासतौर पर मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को झकझोरा जाए कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं। माना जा रहा है कि सिद्धू अब खुलकर यह बात कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं कि जिन्होंने भी उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, अब वह उनको भी नहीं बख्शेंगे।