Edited By Mohit,Updated: 29 Nov, 2020 03:30 PM

जानकारी अनुसार यह वारदात रविवार दोपहर 12 बजे की है।
पटियाला (बलजिंदर): चौंकी माडल टाउन के अधीन पड़ते प्रताप नगर इलाके में तेजधार हथियारों से फौजी की पत्नी का कत्ल करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार यह वारदात रविवार दोपहर 12 बजे की है।
पुरानी रंजिश के चलते सैनिक की पत्नी पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान जसविंदर कौर (42) के तौर पर की गई है। मृतका पर हमले के दौरान उसका नाबालिग बेटा हरजोत सिंह (13) भी जख्मी हुआ है, जिसको अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
मृतका का पति हिमाचल प्रदेश में तैनात बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. योगेश शर्मा ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर राजिंदरा अस्पताल पहुंचा दिया गया है और मृतका के पति से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल हमला का असल कारण पता नहीं लग सका और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।