Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Aug, 2024 11:59 PM
महानगर में अवैध कालोनियों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
जालंधर : शहर में अवैध कालोनियों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की टीम ने जालंधर कैंट के रामदास नगर में बिना मंजूरी बन रही अवैध कालोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर डिच मशीन चला ध्वस्त कर दिया है। पता चला है कि कालोनी का मालिक कांग्रेसी नेता बताया जा रहा है जोकि पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी का करीबी रहा है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ा तथा गुस्से में आए लोगों ने उन्हें गालियां तक निकालीं। इस दौरान कालोनी मालिक व उसके साथ कांग्नेसी नेताओं ने भारी विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया, लेकिन पुलिस बल के साथ गई निगम टीम ने कालोनी में बनी बिल्डिंगे ध्वस्त कर दी।
इस संबंधी जानकारी देते ATP सुखदेव वशिष्ट ने बताया यह सारी कार्रवाई निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों पर की गई है। उनका कहना है कि उक्त कालोनियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद आज बिल्डिंग विभाग की टीम ने एक्शन में आते हुए उक्त कालोनियों में निर्माणाधीन बिल्डिंगों को ध्वस्त कर दिया है।