Edited By Kamini,Updated: 29 Jul, 2025 04:55 PM

मोबाइल चार्ज पर लगाकर सोने वालों के लिए बेहद ही दुखदाई खबर सामने आई है।
लुधियाना : मोबाइल चार्ज पर लगाकर सोने वालों के लिए बेहद ही दुखदाई खबर सामने आई है, जहां मोबाइल का चार्जर फटने से भयानक आग लगई। मिली जानकारी के अनुसार, जगराओं के गांव अलीगढ़ में मोबाइल का चार्जर फटने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। घटना गत 22 जुलाई की है, महिला की पहचान मनप्रती कौर उर्फ रिम्पी के रूप में हुई है और इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक मनप्रीत कौर अपने मोबाइल चार्ज पर लगाकर सो रही थी। इस दौरान चार्जर ज्यादा गर्म हो गया और उसमें भयानक आग लग गई। इस दौरान आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते वह महिला के तकिए तक पहुंच गई और पूरा बिस्तर आग की चपेट में आ गया। महिला की चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच कर तुरन्त उसे अस्पताल भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि महिला इस दौरान बहुत ही बुरी तरह से झुलस गई थी, जिसे फरीदकोट रैफर कर दिया गया और गत रात इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक मनप्रीत कौर अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी। उसका अपने पति से तलाक हो गया था और पिता की भी कुछ समय पहल मौत हो गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी। जब ये हादसा हुआ तब महिला गहरी नींद में सो रही थी। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
मोबाइल चार्जर से आग लगने की घटनाएं क्यों होती हैं?
- लोकल या नकली चार्जर जल्दी गर्म होते हैं और फटने का खतरा अधिक होता है।
- चार्ज करते वक्त फोन का उपयोग करना। इससे हीटिंग बढ़ जाती है, जिससे आग लग सकती है।
- सोते समय चार्जिंग करना। अगर फोन ओवरचार्ज हो गया या शॉर्ट सर्किट हुआ, तो आप समय पर रिएक्ट नहीं कर सकते।
- तकिए या बिस्तर पर चार्ज करने पर गर्मी निकल नहीं पाती और यह आग का कारण बन सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here