Edited By Kalash,Updated: 21 Jul, 2025 01:41 PM

पंजाब के लोगों को अगले 3 घंटे बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों को अगले 3 घंटे बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि आने वाले 3 घंटों के भीतर पंजाब के कई जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश का असर देखने को मिल सकता है, उनमें फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एस.ए.एस. नगर और एसबीएस नगर शामिल हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMAEW) ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पंजाब एसडीएमए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा है। मौसम की इस स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे खुले क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। अधिकारियों ने कहा है कि संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here