Edited By Kalash,Updated: 21 Jul, 2025 11:31 AM

9500 के करीब परिवारों की टैंशन बढ़ गई है
लुधियाना (खुराना): पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 22 जिलों में करीब 28 महीने पहले राशन डिपो अलॉटमैंट संबंधी आवेदनकर्ताओं द्वारा मांगे गए आवेदन पत्रों पर अब समय की धूल जमने लगी है जिसके चलते राशन डिपो लेने के चाहवान 9500 के करीब परिवारों की टैंशन बढ़ गई है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा लंबा समय पहले जमा करवाई गई अर्जियों पर न जाने कब गौर फरमाया जाएगा।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा 3 विभिन्न चरणों में राशन डिपो अलॉटमैंट करने संबंधी चाहवान परिवारों के आवेदनकर्ताओं से पत्र मांगे गए जिसमें पंजाब से संबंधित सभी 23 जिलों से समय-समय पर राशन डिपो की संख्या को बढ़ाया गया। पहले चरण में मार्च 2023 में यह संख्या 1201 रही, दूसरी बार 22 अप्रैल 2023 को राशन डिपुओं की संख्या को बढ़ाकर 6061 कर दिया गया जबकि तीसरी बार में राशन डिपुओं की संख्या को 7 मई, 2025 को एक बार फिर से बढ़ाते हुए 9422 कर दिया गया।
योजना के मुताबिक इस बार महिलाओं के लिए 322 राशन डिपुओं का कोटा निर्धारित किया गया, जिसके लिए पंजाब के 22 जिलों से संबंधित विभिन्न कैटेगरी से संबंधित परिवारों द्वारा संबंधित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर अपनी फाइलें तो जमा करवा दी गई हैं लेकिन 28 महीनों का लंबा समय गुजर जाने के बाद भी विभाग द्वारा उक्त परिवारों को राशन डिपो अलॉट करने तो दूर की बात रही बल्कि कोई चिट्ठी पत्र तक जारी नहीं किया गया है जिसके कारण आवेदन पत्र दाखिल करने वाले 9422 परिवारों की अब एकाएक टैंशन बढ़ने लगी है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उनके परिवारों को आखिर कब और कैसे राशन डिपो अलॉट कर रोजगार नीति से जोड़ा जाएगा। यहां बताना अनिवार्य हो गया कि पंजाब के कुल 23 विभिन्न जिलों में से बठिंडा जिले में कोई भी राशन डिपो अलॉट नहीं किया जा रहा है। उक्त परिवारों ने इस मामले संबंधी सरकार को ध्यान देने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here