Edited By Kamini,Updated: 04 Feb, 2025 03:20 PM
इस कारण इलाका निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लुधियाना (खुराना) : पंजाब का युवा वर्ग नशे की दलदल में फंसता ही जा रहा है। इसी तरह शहर के पाश इलाके दुगरी रोड स्थित माटा पैलेस की बैक साइड पर पड़ते खाली प्लॉट्स में युवकों द्वारा रोजाना नशे के सेवन किए जा रहे है। इस कारण इलाका निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इलाके में रहने वाले सीनियर सिटीजन चंद्रशेखर प्रभाकर ने बताया कि नाबालिक बच्चे रोजाना खाली प्लॉट्स में बैठकर ड्रग का सेवन करने के साथ ही इंजेक्शन लगा रहे हैं जिसके कारण जहां इलाके के बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वही इलाका निवासियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है कि कहीं कोई नशेड़ी नशे की ओवरडोज लेने के कारण अगर मर गया तो इलाका निवासी बिना किसी कारण कानूनी झमेले में फंस सकते हैं l उन्होंने कहा पहले तो रात के समय ही नशेड़ी रिहायशी इलाके में पड़ते खाली प्लॉट्स में नशा करते थे लेकिन अब तो दिन में ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है जो कि धक्का कॉलोनी और आसपास के इलाकों से आकर इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण इलाका निवासी अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं है l
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here