तिरंगे में गांव लौटा वायुसेना का जांबाज शहीद कैप्टन चीमा, कल होगा अंतिम संस्कार

Edited By Vaneet,Updated: 25 Feb, 2020 07:48 PM

martyr captain cheema will be cremated tomorrow

गत दिवस पटियाला में एनसीसी कैडेट्स को जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देते हुए एयरक्राफ्ट क्रैश होने से शहादत का जाम पीने...

गुरदासपुर(विनोद)- गत दिवस पटियाला में एनसीसी कैडेट्स को जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देते हुए एयरक्राफ्ट क्रैश होने से शहादत का जाम पीने वाले वायुसेना की नंबर तीन एयर स्कवार्डन एनसीसी पटियाला यूनिट के ग्रुप कैप्टन जीएस चीमा की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह देर शाम जब गांव आलोवाल पहुंची तो माहौल गमगीन हो उठा। पिछले दो दिनों से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था तथा किसी घर में चूल्हा नहीं जला। 

PunjabKesari

हर गांव निवासी बेसब्री से अपने गांव के इस लाल का इंतजार कर रहा था। शहीद ग्रुप कैप्टन जीएस चीमा की माता सरबजीत कौर जिसे बेटे की शहादत के बारे में नहीं बताया गया था तथा बेटे की पार्थिव देह गांव पहुंचने से कुछ समय पहले ही जब उसे उसकी शहादत के बारे में बताया गया तो मां एकदम पथरा गई। बेटे की तिरंगे में लिपटी हुई पार्थिव देह को वह एकटक निहार रही थी। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने उसे दिलासा देते हुए बताया कि उसका बेटा अपनी ड्यूटी निभाते हुए वतन पर कुर्बान हो चुका है। मगर फिर भी उसकी बूढ़ी व पत्थराई आंखों से आंसू नहीं निकले। ग्रुप कैप्टन जीएस चीमा अपने पीछे पत्नी नवनीत कौर, बेटी कुंजदीप कौर, बेटा भवगुरनीत सिंह, भाई गुरजीत सिंह चीमा व गुरदीप सिंह चीमा छोड़ गए हैं। 

PunjabKesari

परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर विक्की ने बताया कि शहीद ग्रुप कैप्टन जीएस चीमा का 26 फरवरी को सुबह 11 बजे गांव आलोवाल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद की पार्थिव देह के साथ आए उनकी यूनिट के वारंट अफसर सतवीर सिंह, जूनियर वारंट अफसर पीके सेठी, सार्जेंट गुरप्रीत सिंह, एसडीएम दिबड़ा, मनजीत सिंह, नंबरदार दिलबाग सिंह लाली चीमा, शहीद सिपाही जतिंदर कुमार के पिता राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!