Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jun, 2023 07:18 PM

डीएमसी एंड एच कैंसर सैंटर शुरू से ही एक प्रोजेक्ट और मरीजों की सेवा के रूप में सफल रहा है।
लुधियाना (सहगल) : डीएमसी एंड एच कैंसर सैंटर शुरू से ही एक प्रोजेक्ट और मरीजों की सेवा के रूप में सफल रहा है। परंतु आबादी का एक बड़ा हिस्सा इलाज का खर्च नहीं उठा सकता। यह विचार पेश करते हुए दयानंद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. संदीप पुरी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय स्तर की समिति, जिसमें सांसद एव डीएमसी मैनेजिंग सोसाइटी के उप प्रधान संजीव अरोड़ा भी शामिल हैं, का लक्ष्य कैंसर के इलाज को हर उस व्यक्ति के लिए सस्ता बनाना है, जिसे इसकी आवश्यकता है। डा. संदीप पुरी आज राष्ट्रीय कैंसर सरवाइवर दिवस के उपलक्ष में दयानंद अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन डीएमसी कैंसर केयर सेंटर तथा अमेरिकन ऑंकोलॉजी इंस्टीट्यूट ने संयुक्त रूप से किया।