Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2024 11:18 PM

शुक्रवार को एक ओवरस्पीड टिप्पर ने 3 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन 3 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद सडक़ पर वाहनों का जाम लग गया । समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को साइड...
लुधियाना (ऋषि): शुक्रवार को एक ओवरस्पीड टिप्पर ने 3 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन 3 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद सडक़ पर वाहनों का जाम लग गया । समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को साइड करवा ट्रैफिक जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें- पंजाब में बड़ा हादसा: बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, दिल पसीच देने वाले तस्वीरें आई सामने
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेरका मिल्क प्लांट की तरफ से एक ओवरस्पीड टिप्पर जवद्दी पुल की तरफ जा रहा था, तभी पुल के ऊपर 3 कारों को अपनी चपेट में ले लिया लेकिन किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार चालक टिप्पर चालक के नशे में धुत्त होने का दावा कर रहे थे लेकिन चालक के अनुसार टिप्पर की ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ।