Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Sep, 2024 07:21 PM
नगर निगम कमिश्नर आदित्य ने बुधवार को जोन ए ऑफिस में औचक चैकिंग की और अधिकारियों को लोगों को परेशानी मुक्त सेवाएं और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लुधियाना (हितेश) : नगर निगम कमिश्नर आदित्य ने बुधवार को जोन ए ऑफिस में औचक चैकिंग की और अधिकारियों को लोगों को परेशानी मुक्त सेवाएं और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स और पानी सीवरेज के बिलों के भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुविधा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिसके मद्देनजर सुविधा केंद्र के कर्मचारियों को पारदर्शिता के साथ समय पर सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने विभिन्न शाखाओं के कामकाज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यालय में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। इससे पहले कमिश्नर ने पिछले सप्ताह की शुरूआत में जोन डी ऑफिस में भी चेकिंग की थी।