Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2022 09:20 AM

लुधियाना बम ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है।
खन्ना (विपन): लुधियाना बम ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है। बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी गगनदीप के खन्ना में गुरु तेग़ बहादुर नगर स्थित पुराने घर में एन. आई. ए. की तरफ से छापेमारी की गई है। यह छापेमारी अभी जारी है और किसी को भी यहां जाने की इजाज़त नहीं दी गई है।

बताया जा रहा है कि गगनदीप नए मकान में शिफ्ट होने से पहले परिवार के साथ इसी घर में रहता था। उसके बाद कुछ सालों से यह मकान बंद ही था। धमाका मामले की जांच कर रही एन आई. ए. की टीम का इस तरह अचानक इस बंद घर में छापेमारी करना किसी बड़े सुराग की तरफ इशारा कर रहा है। फ़िलहाल छापेमारी बारे आधिकारियों की तरफ से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा रही।
लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में हुआ था बम धमाका
पिछले दिनों खन्ना सदर थाना के पूर्व मुंशी गगनदीप की तरफ से लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में बम धमाका करने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान मुख्य आरोपी गगनदीप की मौत हो गई थी। इसके बाद एन. आई. ए. की टीम ने गगनदीप के परिवार के अलावा उसकी महिला दोस्त पुलिस मुलाज़ीम से भी पूछताछ की थी लेकिन इस सारी जांच में कहीं भी उसके पुराने घर का जिक्र नहीं आया था।