Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 11:42 PM
8 नवंबर को देर सांय सी.एम.सी. सी चौक खुड मोहल्ला के निकट प्रिंकल शू स्टोर पर हुई फायरिंग के मामले में जिला पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीसरे आरोपी आकाश को गत दिवस काबू कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया था।
लुधियाना (तरुण) : 8 नवंबर को देर सांय सी.एम.सी. सी चौक खुड मोहल्ला के निकट प्रिंकल शू स्टोर पर हुई फायरिंग के मामले में जिला पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीसरे आरोपी आकाश को गत दिवस काबू कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया था। रिमांड दौरान पता चला कि आकाश सहित सभी हमलावरों को ऋषभ बैनीपाल उर्फ नानू ने ही सभी को असला दिया था। सी आई ए इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से कुछ देर पहले नानू ने सभी हमलावरों को असला देते हुए वारदात को कैसे अंजाम देना है। इस बात के निर्देश दिए थे। वहीं 3 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद सी आई ए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वही थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस वी आई पी डुयूटीज में व्यस्त है।
वहीं दूसरी तरफ केस में नाजद वकील गगनप्रीत के पक्ष बार कौंसिल खड़ी हुई है। जिन्होंने गगनप्रीत को बेकसूर बताते हुए केस में से नाम हटाने की अपील की है।
वहीं सूत्रों के अनुसार वकील गगनप्रीत ओर हनी सेठी अपने बचाव पक्ष में पुलिस को सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही दोनों को दर्ज केस से राहत मिल सकती है। इस संबधित थाना डिवीज नंबर 3 प्रभारी अमृतपाल शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वह वी.आई.पी. डयूटी में व्यस्त है। सी आई ए की पुलिस आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है।