Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2023 02:07 PM
लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा। इस साल करीब 16.9 लाख बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, जिसमें 6.80% छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक हासिल किए है।
लुधियाना (विक्की): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं पंजाब के लुधियाना की छात्रा जसरीन कौर (कामर्स) ने 99.2 प्रतिशत हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं Amrit Indo Canadian Academy की छात्रा इश्तमीत कौर ने (आर्ट्स) में 99 % अंक व BCM शास्त्री नगर स्कूल के विवान गर्ग ने (नॉन मेडिकल) में 99 % हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मैडिकल के प्रभजीत सिंह 97.8 % अंक हासिल किए है।
बता दें कि इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है।अधिकारियों ने बताया कि लड़कियों का पास प्रतिशन 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा। इस साल करीब 16.9 लाख बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, जिसमें 6.80% छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक हासिल किए है।