बैंस की माता के नेतृत्व में महिलाओं का जत्था सिंघू बार्डर रवाना

Edited By Vatika,Updated: 02 Feb, 2021 12:12 PM

leadership of bains  mother the group of women left for singhu border

लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से किसानों के हक में दिल्ली के बार्डरों पर किसान आंदोलन में शामिल होने को प्रेरित करने के लिए की जा रही दिल्ली चलो मोर्चा स्लोगन के नीचे पार्टी मुखी

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से किसानों के हक में दिल्ली के बार्डरों पर किसान आंदोलन में शामिल होने को प्रेरित करने के लिए की जा रही दिल्ली चलो मोर्चा स्लोगन के नीचे पार्टी मुखी सिमरजीत सिंह बैंस की अध्यक्षता में साइकिल यात्रा के आज तीसरे दिन गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी चक हकीमा, जी.टी. रोड फगवाड़ा से गुरु की नगरी श्री अमृतसर की तरफ रवाना हुई। 

इस अवसर पर बैंस बंधुओं के माता कश्मीर कौर, पार्टी के चेयरमैन जत्थेदार बलविन्द्र सिंह बैंस की पत्नी बीबी जसविन्द्र कौर और बेटी अमनजोत कौर की अध्यक्षता में भारी संख्या में महिलाओं सहित किसान हितैषियों का एक बड़ा जत्था सिंघू बार्डर की तरफ दोआबा के इंचार्ज जरनैल सिंह नंगल ने झंडी लगा कर रवाना किया। बैंस ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान आंदोलन को खत्म करने की चालों को जगजाहिर करते हुए किसान सदस्य राकेश टिकैत ने दिलेरी और सूझबूझ के साथ फेल किया है। बैंस परिवार से उनकी माता ने अपने गहने और अर्जुन सिंह चीमा ने अपने पारिवारिक गहने सोने की कस्सी बनाने के लिए भेंट किए। इस अवसर पर फगवाड़ा के इंचार्ज जरनैल सिंह नंगल, जिला जालंधर के अध्यक्ष जसबीर सिंह बग्गा, जत्थेबंदक सचिव बलदेव सिंह, हरप्रभ सिंह, अर्जुन सिंह चीमा, हलका गिल के इंचार्ज गगनदीप सिंह सन्नी कैंथ, पूर्वी के इंचार्ज गुरजोध सिंह गिल, गगन शिवपुरी, चरनजीत सिंह सहित भारी संख्या में लिप पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!