Edited By swetha,Updated: 28 May, 2019 02:20 PM
लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता खत्म होते ही कैप्टन सरकार ने आई.पी.एस. अधिकारी कुंवर विजय प्रताप की एस.आई.टी. में वापिसी के आदेश जारी कर दिए हैं। अब वह पहले की तरह ही बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड की जांच करेंगे।
फरीदकोटःलोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता खत्म होते ही कैप्टन सरकार ने आई.पी.एस. अधिकारी कुंवर विजय प्रताप की एस.आई.टी. में वापिसी के आदेश जारी कर दिए हैं। अब वह पहले की तरह ही बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड की जांच करेंगे।
कुंवर विजय प्रताप की बहाली का जहां सरबत खालसा के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने स्वागत किया है,वहीं गोलीकांड में मारे गए कृष्ण भगवान के पुत्र सुखराज सिंह ने उनसे आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग की है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल की शिकायत पर चुनाव कमीशन ने कुंवर विजय प्रताप का तबादला करते हुए एस.आई. टी. से उनकी छुट्टी कर दी थी।