Edited By Vatika,Updated: 11 Nov, 2024 03:46 PM
धमकिया देने वाले खालिस्तानी नेता के नाम से मशहूर सिख फॉर जस्टिस के स्वंयभू बने
गुरदासपुर(विनोद): धमकिया देने वाले खालिस्तानी नेता के नाम से मशहूर सिख फॉर जस्टिस के स्वंयभू बने चीफ व खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोघ्या के श्री राम मंदिर और अन्य मंदिरों पर हमले करने की धमकी दी।
सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर 16 और 17 नवम्बर को हमले की चेतावनी दी है। वणर्नीय है कि अयोध्या में राम मंदिर 22 जनवरी, 2024 को जनता के लिए खोल दिया गया था। उद्घाटन समारोह में प्रधान मंत्री मोदी और हजारों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पन्नू ने 16 और 17 नवम्बर को राम मंदिर पर हमले की चेतावनी दी है।
उसने हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भडक़ाने की बात कही गई है। गत माह पहले पन्नु ने यात्रियों को एयर इंडिया की उड़ानों में उड़ान भरने के प्रति आगाह किया था खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में राम मंदिर समेत हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। अपने बयान में पन्नू ने कहा,हम हिंसक हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। जो भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक के लिए सीधा खतरा है। वीडियो में इस साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रधान मंत्री मोदी की तस्वीरें दिखाई गई हैं।