गुरप्रीत सिंह कांगड़ 13 जुलाई को रखेंगे सब -तहसील कंपलैक्स ब्यास का नींव पत्थर

Edited By Tania pathak,Updated: 10 Jul, 2020 07:12 PM

kangar will lay the foundation stone of sub tehsil complex beas

नोटीफिकेशन जारी कर पंजाब सरकार द्वारा लोगों की मांग को पूरा करते हुए ब्यास को अमृतसर जिले के अंतर्गत नई सब-तहसील बना दिया गया था...

पंजाब: पंजाब के माल एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ 13 जुलाई को अमृतसर के सब तहसील कंपलैक्स ब्यास का नींव पत्थर रखेंगे। इस संबंधी जानकारी देते विभाग के वक्ता ने बताया कि इस सब तहसील की इमारत बनाने के लिए राधा स्वामी सतसंग ब्यास रजिस्टर्ड सोसायटी, डेरा बाबा जैमल सिंह की तरफ से 5 एकड़ ज़मीन सरकार को मुफ़्त दी गई और यहाँ बनने वाली सारी इमारत का खर्चा भी राधा स्वामी सतसंग ब्यास रजिस्टर्ड सोसायटी की तरफ से ही किया जाना है।

नोटीफिकेशन जारी कर पंजाब सरकार द्वारा लोगों की मांग को पूरा करते हुए ब्यास को अमृतसर जिले के अंतर्गत नई सब-तहसील बना दिया गया था। इस संबंधी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट द्वारा की थी। इस सब तहसील में 29 गाँवों के 10 पटवार सर्कल शामिल किये गए हैं जिन का कुल क्षेत्रफल 9898 हेक्टेयर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!