पंजाब पुलिस व आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान, तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Edited By Kamini,Updated: 29 Dec, 2021 08:27 PM

joint operation of punjab police and excise department smuggling gang busted

आबकारी विभाग पंजाब और जिला पुलिस मोहाली की सांझी कार्रवाई दौरान मोहाली में से ई.एन.ए (एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल) की राज्य में तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया। यह जानकारी देते हुए ज्वाइंट एक्साईज कमिश्नर पंजाब नरेश दुबे ने बताया...

चंडीगढ़ /एस.एस.नगर: आबकारी विभाग पंजाब और जिला पुलिस मोहाली की सांझी कार्रवाई दौरान मोहाली में से ई.एन.ए (एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल) की राज्य में तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया। यह जानकारी देते हुए ज्वाइंट एक्साईज कमिश्नर पंजाब नरेश दुबे ने बताया कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आबकारी विभाग की तरफ से पंजाब में ई.एन.ए और नाजायज शराब की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव उपराले किए जा रहे हैं। एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति पंजाब और चंडीगढ़ में आबकारी ड्यूटियों और टैक्स से बचते हुए ई.एन.ए. की तस्करी कर रहे हैं। इसके साथ सरकारी खजाने को भारी नुक्सान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते एक्साईज विभाग के सपैशल आप्रेशन ग्रुप मुहाली आबकारी और जिला पुलिस मोहाली की सांझी टीमों का गठन किया गया।  इन विशेष टीमों को पंजाब के 3 जिलों में 24 घंटे नाकाबंदी और गश्त के लिए तैनात किया गया था।

PunjabKesari

दुबे ने आगे बताया कि 28/29 दिसंबर 2021 की मध्य रात को पंजाब- हरियाणा अंतर्राजीय सरहद नजदीक लालड़ू में तैनात मोहाली आबकारी विभाग की टीमों ने एक टैंकर नंबर (के.ए.02 ए.बी. 9232) को रोका जो 25000 लीटर ई.एन.ए. लेकर जा रहा था। चालक और उसके साथियों ने इस खेप संबंधी कुछ दस्तावेज दिखाए हैं। इन दस्तावेजों की तस्दीक के लिए तुरंत पर्मिट और खेप के पास जारी करने वाले आधिकारियों के साथ संपर्क किया गया। इसके बाद पता चला कि यह दस्तावेज नकली हैं और यह आधिकारियों को धोखा देने के लिए बनाऐ गए थे। यह गैर-कानूनी खेप चंडीगढ़ के एक जाने-पहचाने बोटलिंग पलांट को स्पलाई की जानी थी जिसकी शराब के ब्रांडों को पंजाब में भारी मात्रा में जब्त किया गया है। चालक के बयान अनुसार यह खेप भाव ई.एन.ए छत्तीसगढ़ से  लाई गई है। ज्वाइंट एक्साईज कमिश्नर नरेश दुबे ने बताया कि 25000 लीटर ई.एन.ए. की इस खेप के साथ लगभग देसी शराब 1,10,000 बोतलों बन सकतीं हैं। आरोपियों खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कर लिया गया है।

आबकारी कमिश्नर पंजाब रजत अग्रवाल, आई.ए.एस. ने बताया कि आगामी विधानसभा  चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने राज्य के सभी जिलों में चौकसी बड़ा दी है। अंतर्राजीय सरहदों और तस्करी वाले क्षेत्रों पर विशेष गश्त और नाकाबंदी की जा रही है। सरकार की तरफ से शराब की तस्करी या आबकारी के साथ संबंधित किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि प्रति जीरो सहनशीलता नीति अपनाई गई है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 

मुख्य सप्लायरों और ई.एन.ए के प्राप्तकर्ता का खुलासा करने के लिए संपर्कों की पूरी लड़ी की तेजी के साथ पैरवी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आप्रेशन रैड्ड रोज के अंतर्गत 17.5.2020 से 11.12.2021 तक 19784 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं, जिसमें 19689 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 332693 लीटर नाजायज सराब, 868517 लीटर नाजायज सराब, 2170883 किलोग्राम लाहन जब्त किया गया और 900 चालू भट्टियों का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी और कर विभाग की तरफ से जागरूक नागरिकों से शिकायतें प्राप्त करन के लिए खोज फ्री नं. 91 98759 61126 पहले ही कार्यशील किया जा चुका है। विभाग सूबे में से गैर-कानूनी शराब की तस्करी को खत्म करने के लिए नागरिकों के सहयोग की आशा पर मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!