Edited By Radhika Salwan,Updated: 13 Jul, 2024 07:30 PM

लुधियाना के वार्ड नंबर 53 में पंजाब के भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पहुंचे ।
पंजाब डेस्क: लुधियाना के वार्ड नंबर 53 में पंजाब के भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पहुंचे । वहां पार्षद जसबीर सिंह जस्सा के परिवार द्वारा विधायक अशोक पाराशर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
बता दें कि सुनील जाखड़ और रवनीत बिट्टू लुधियाना में पंजाब भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद वह पार्षद जसबीर सिंह जस्सा के घर उनसे मिलने पहुंचे। बता दें कि जसबीर सिंह जस्सा की तबियत काफी समय से खराब चल रही है। वह उनका हाल पूछने के लिए उनके घर गए थे। जानकारी के अनुसार परिवार का कहना है कि विधायक अशोक पाराशर के समर्थकों द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन वह पार्टी के बड़े नेता का काफी शुक्रियादा करते हैं कि वह उनका समर्थन करते हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि वह परिवार के साथ खड़े हैं।