Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Aug, 2024 06:51 PM
शहर में युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जालंधर : शहर में युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि शहर में स्थित इलाका आबादपुरा 6 नम्बर गली में एक युवक ने पंखे से लटकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है तथा आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की छानबीन जारी है। फिलहाल पुलिस मृतक का मोबाइल खंगालने में लगी है ताकि सुसाइड के असली कारणों का पता लगाया जा सके।