Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2024 06:06 PM
शहर में ट्रैफिक समस्या दिन ब दिन लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है, को सुधारने के लिए जालंधर पुलिस लगातार प्रयासों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने आज शहर के मशहूर ज्वैलर, कपड़ा शोरूम और आईसक्रीम पार्लर को नोटिस जारी किया है।
जालंधर : शहर में ट्रैफिक समस्या दिन ब दिन लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है, को सुधारने के लिए जालंधर पुलिस लगातार प्रयासों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने आज शहर के मशहूर ज्वैलर, कपड़ा शोरूम और आईसक्रीम पार्लर को नोटिस जारी किया है।
दरअसल उक्त ज्वैलर, कपड़ा शोरूम के बाहर होने वाली पार्किंग की वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा गया गया है कि उनके शोरूमों के बाहर अवैध पार्किंग हो रही है, जिससे ट्रैफिक समस्या बढ़ रही है, अगर इसे ठीक न किया गया तो उन्हें कानूनन कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। दरअसल उक्त शोरूम के बाहर खड़ी कारों व अन्य वाहनों की वजह से ट्रैफिक समस्या बढ़ रही थी, जिसके चलते पुलिस ने उक्त शोरूम मालिक को नोटिस जारी कर बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम बारे सचेत किया है और समय रहते उन्हें इसके लिए उचित प्रबंध करने के लिए कहा गया है।