Edited By Kalash,Updated: 20 Aug, 2024 12:08 PM
टीम ने 1 दिन में ही उक्त मर्डर केस को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है।
जालंधर : गांव पूर्णपुर में मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर दीपू महातो पुत्र हीरा महातो हाल वासी गांव पूर्णपुर की हत्या उसके साथी ने ही की थी। इस बात का खुलासा थाना पतारा की पुलिस द्वारा की गई जांच में हुआ है।
एस.एच.ओ. बलजीत सिंह व उनकी टीम ने 1 दिन में ही उक्त मर्डर केस को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। दीपू की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी की पहचान राज कुमार पुत्र कुलदीप ऋषि निवासी सोनी की चक्की गांव पूर्णपुर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के जिला पूर्णिया के गांव रामगढ़ चिकनी थाना सरसी का रहने वाला है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आरोपी को पतारा पुलिस द्वारा काबू किया जा चुका है लेकिन अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। आरोपी राज कुमार के खिलाफ थाना पतारा में कत्ल किए गए दीपू महातो के भाई जतिंदर महातो निवासी गांव पूर्णपुर के बयानों पर बी.एन.एस. की धारा 103/238 के तहत 34 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। आरोपी राज कुमार ने दीपू महातो की हत्या करते समय उसके मुंह, गर्दन व सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार किए थे। आरोपी जब गन्ने के खेतों में दीपू का शव फैंक कर फरार हो रहा था तो पूर्णपुर के साथ लगते गांव भोजोवाल के रहने वाले बलबीर सिंह पुत्र हरमीर सिंह ने उसे देख लिया था।
पतारा पुलिस ने दीपू महातो का आज सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उसके बाद पुलिस ने चार लोगों को राऊंड अप किया था और उनके जरिए पुलिस का आरोपी तक पहुंचना आसान हो गया। दीपू की हत्या क्यों की गई है, को लेकर पुलिस की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here