Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2024 02:00 PM
बताया जा रहा है कि आग पहले नीचे दफ्तर में लगी,
जालंधर डेस्कः शहर के होटल में धमाका होने से भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद अंदर मौजूद लोग बाहर भागते दिखे।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास संगम होटल में आग लग गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि ए.सी.फटने के कारण धमाका हो गया, जिससे आग भड़क गई। बताया जा रहा है कि आग पहले नीचे दफ्तर में लगी, जिसके बाद देखते ही देखते भड़क गई। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।