Edited By Vatika,Updated: 22 Jan, 2025 09:32 AM
जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह होते ही तेज रफ्तार बस चालक ने गांव राउवाली के मोड पर
जालंधर( सुनील): जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह होते ही तेज रफ्तार बस चालक ने गांव राउवाली के मोड पर कूड़ा बीनने वाली 2 महिलाओं तथा मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। तीनों की हालत काफी नाजुक थी, जिन्हें एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
मौके पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 तथा एस एसएफ फोर्स मौके पर पहुंची तथा बस को जब्त किया जबकि बस चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। फिलहाल घायल तथा मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना मकसूदां के एएसआई हरबंस सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा जिन्होंने जांच शुरू की। फिलहाल तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रहे हैं।