Edited By Vatika,Updated: 04 Sep, 2024 02:50 PM
पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोडी का बेटा लापता हो गया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोडी का बेटा लापता हो गया है। जय कृष्ण रोडी का बेटा सुख दिलमन पंजाब पब्ल्कि स्कूल नाभा में 10वीं की पढ़ाई कर रहा है। जोकि आज सुबह 4 बजे होस्टल से अचानक लापता हो गया।
जैसे ही सुख दिलमन के गायब होने की खबर सामने आई तो पुलिस प्रशासन में भगदड़ मच गई। बच्चे को ढूंढने के लिए पटियाला के एस.एस.पी. नानक सिंह के अलावा कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। खुद विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोडी भी स्कूल पहुंचे। हालांकि बाद में शहर के नजदीक से सुखदिलमन सिंह को बरामद कर लिया गया।