Edited By Kamini,Updated: 19 Apr, 2022 03:31 PM

सुनील जाखड़ की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आपत्तिजनक बयानों को लेकर ...........
चंडीगढ़: सुनील जाखड़ की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आपत्तिजनक बयानों को लेकर पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया जिसका उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। इस दौरान कई सवाल खड़े होते हैं कि क्या जाखड़ बगावत की तरफ हैं? कांग्रेस पार्टी द्वारा जाखड़ को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने जाखड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या पार्टी जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी? अनुशासन कमेटी मीटिंग करेगी और जिसमें जाखड़ के खिलाफ फैसला लिया जाएगा। पार्टी के निमयों के मुताबिक उन पर कार्रवाई होगी।
सुनील जाखड़ ने पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी पर जाति सूचक टिप्पणी की थी और उन्हें पार्टी के लिए जिम्मेदार नहीं बताया था। जखाड़ चुनावों के दौरान से ही पार्टी से नाराज नजर आ रहे हैं क्योंकि पार्टी ने उन्हें सी.एम. चेहरा घोषित नहीं किया था और जब कैप्टन अमरिंदर को सी.एम. पद से हटाया गया तब भी चरणजीत चन्नी को यह पद सौंपा गया। पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने सुनील जाखड़ के खिलाफ सोनिया गांधी को शिकायत की थी। जिसमें उनकी बयानबाजी और खासकर पूर्व सी.एम. चरणजीत चन्नी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहने की बात कही थी। इसके अलावा चुनाव के दौरान उनके सांप्रदायिक बयानों की भी शिकायत की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here