Edited By Kalash,Updated: 26 Jun, 2024 03:15 PM
अमृतसर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
अमृतसर : अमृतसर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अमृतसर में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसी बीच आज सुबह यहां के कोर्ट रोड पर एक व्यापारी के घर चार नकाबपोश लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 4 बजे नकाबपोश लुटेरे उनके घर की दीवार फांदकर आए और उन्होंने पिस्तौर की नोक पर परिवार को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद उन्होंने पूरा एक घंटा घर में रह कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि लुटेरे एक करोड़ रुपये नकद और तीन किलो के करीब सोना लूट कर जाते-जाते उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर भी अपने साथ ले गए। बता दें कि पॉश एरिया होने के बाद भी इस इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है। लूटेरों के साथ परिवार की हाथापाई भी हुई पर फिर भी लूटेरे अपने मकसद में कामयाब हो गए। इस दौरान परिवार में सहम का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों का काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here