जेल में बंद नवजोत सिद्धू को लेकर अहम खबर
Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2023 01:22 PM

इस लिहाज से उन्हें 18 माई तक जेल में रहना पड़ना था।
पटियालाः केंद्रीय जेल पटियाला में रोडरेज मामले में सजा काट रहे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अहम खबर सामने आई है। सिद्धू पहली अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते है। दरअसल, सिद्धू को 19 मई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इस लिहाज से उन्हें 18 मई तक जेल में रहना पड़ना था।
आपको बता दें कि जेल नियमों के अनुसार कैदियों को हर महीने 4 दिन की छुट्टी दी जाती है। पर सिद्धू ने इस दौरान एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। इस लिहाज से उनकी सजा 48 दिन पहले मार्च के आखिर तक पूरी हो जाएगी और वह पहली अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते है।बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को उन्हें जेल से रिहा करने की काफी चर्चा छिड़ी थी पर इसकी राज्य सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी, जिस कारण वह जेल से बाहर नहीं आ सके।