Edited By Urmila,Updated: 20 Nov, 2024 05:43 PM
पंजाब के उन युवाओं के लिए जरूरी खबर है सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के इच्छुक हैं।
फाजिल्का (नागपाल): पंजाब के उन युवाओं के लिए जरूरी खबर है सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के इच्छुक हैं। सी-पाइट कैंप, हकूमत सिंह वाला में 1 दिसंबर 2024 से सिक्योरिटी गार्ड का कोर्स शुरू करवाया जा रहा है। सी-पाइट कैंप, हकुमत सिंह वाला (फिरोजपुर) के कैंप ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन गुरदर्शन सिंह ने बताया कि फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट और मोगा जिलों के जो युवा सिक्योरिटी गार्ड का कोर्स करना चाहते हैं, वे 25 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे सुबह 11:30 बजे तक सी-पाइट कैंप, हकुमत सिंह वाला में रिपोर्ट करें और पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं। सिक्योरिटी गार्ड कोर्स निःशुल्क आयोजित किया जाएगा और यह कोर्स 2 महीने की अवधि का होगा। कोर्स पूरा होने पर मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
उन्होंने कोर्स की शर्तों के बारे में बताया कि युवा की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए, 10वीं पास या 12वीं पास, कैंप में आते समय 10वीं का मूल प्रमाण पत्र, 10वीं प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, जो युवक 10+2 पास हैं वह 10+2 प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, पंजाब रेजिडेंस की फोटो कॉपी, जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक खाते की फोटो कॉपी साथ लाएं। युवा का खाता चालू हालत में होना चाहिए तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक कॉपी-पेन, खाने के लिए बर्तन, रहने के लिए बिस्तर आदि साथ लाना होगा। शिविर में रहने के दौरान भोजन और आवास बिल्कुल मुफ्त प्रदान किया जाएगा और कोई कोर्स शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here