Edited By Urmila,Updated: 23 Mar, 2022 12:49 PM

यू.टी. प्रशासन के आबकारी एवं कराधान विभाग ने सैक्टर-24 स्थित होटल में शराब के ठेकों की नीलामी की। इस बार भी धनास का ठेका सबसे अधिक 12.78 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ...
चंडीगढ़ (राय): यू.टी. प्रशासन के आबकारी एवं कराधान विभाग ने सैक्टर-24 स्थित होटल में शराब के ठेकों की नीलामी की। इस बार भी धनास का ठेका सबसे अधिक 12.78 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ, जबकि आरक्षित मूल्य 10.39 करोड़ रुपए था। पिछले साल यह ठेका 11.55 करोड़ रुपए में बिका था। विभाग 96 में से 72 ठेकों की नीलामी करने में सफल रहा क्योंकि पिछले दिनों खोली गई तकनीकी बोली में इतने ही ठेकों के लिए आवेदन आए थे। विभाग को 72 ठेकों के लिए 142 बोलियां मिली हैं। इन ठेकों के कुल आरक्षित मूल्य 344.70 करोड़ रुपए की बजाय प्रशासन को 420.88 करोड़ रुपए का राजस्व मिला, जो 22.10 प्रतिशत के करीब वृद्धि है। इस बार एक शराब विक्रेता को अधिकतम 10 ठेके ही आबंटित किए गए हैं। परमिट और पास भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक सरहद पर फिर घुसा ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर भगाया
अब विभाग की तरफ से बाकी बचे 24 ठेकों की नीलामी फिर की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इसके लिए जल्द ही बोली आमंत्रित की जाएंगी। इसके साथ ही पलसोरा का शराब का ठेका 11.61 करोड़, सैक्टर-40डी मार्कीट का ठेका 9.85 करोड़, सैक्टर-30 का शराब का ठेका 8 करोड़ 34 लाख रुपए में बिका है। वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के अनुसार शहर में पहली अप्रैल से 15-20 फीसदी शराब महंगी हो जाएगी क्योंकि प्रशासन ने 5.5 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, साथ ही हर बोतल पर एक नया ई-व्हीकल (ई.वी.) सैस भी देना होगा जो प्रति बोतल अलग-अलग 2 से 40 रुपए के करीब होगा।
यह भी पढ़ें : सरकारी छुट्टी के कारण रद्द हुई 5वीं कक्षा की परीक्षा, अब ली जाएगी इस दिन
इनपुट लागत और करों को ध्यान में रखते हुए मिनिमम रिटेल सेल प्राइस (एम.आर.पी.) को भी 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कम एल्कोहलिक ड्रिंक्स जैसे बीयर, वाइन आदि को प्रोमोट करने तथा इंडियन वाइन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए लाइसैंस फीस और एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया नहीं गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here