जरूरी खबरः आज 'Dial-112' रहेगा बंद, जानें कब तक और यहां करें Contact
Edited By Vatika,Updated: 30 Jul, 2024 09:36 AM
पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए अल्टरनैट नंबर भी जारी किया गया है।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में सहायता के लिए 112 नंबर 30 जुलाई को दो घंटे के लिए बंद रहेगा। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल- 112 मंगलवार सुबह 11 से एक बजे तक बंद किया जाएगा। क्वांटम रिस्पॉन्स सिस्टम डायल 112 के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है।
पंजाब में बच्चों से भरी School Bus के साथ बड़ा हादसा, सड़क पर बिछ गई ला+शें...
पुराने सॉफ्टवेयर को नए जैनरेशन के सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए अल्टरनैट नंबर भी जारी किया गया है। किसी भी डिफॉल्ट में इन नंबरों पर कॉल किया जा सकता है। पुलिस विभाग ने मंगलवार को जो अल्टरनैट नंबर जारी किए हैं, उनमें से एक नंबर भी दिया गया है। पुलिस 0172-2760800, 0172-2749194 और 0172-2744100 लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा एक मोबाइल नंबर 86993-00112 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर संदेश भेजा जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here