मैं पंजाब का गद्दार हूं: भगवंत मान

Edited By Vaneet,Updated: 03 Aug, 2018 06:43 PM

i am the traitor of punjab bhagwant mann

संगरूर से सांसद भगवंत मान ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड कर सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस पोस्ट में भगवंत मान ने अपने आप को पंजाब का गद्दार कहा है। भगवंत मान ने फेसबुकपर अपलोड किए स्टेटस में ....

संगरूर: संगरूर से सांसद भगवंत मान ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड कर सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस पोस्ट में भगवंत मान ने अपने आप को पंजाब का गद्दार कहा है। भगवंत मान ने फेसबुकपर अपलोड किए स्टेटस में लिखा है कि...

-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं पार्लियामेंट में पंजाब के हकों की बात करता हूं
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं विदेशों में फंसे पंजाबियों को वापस लाने में मदद करता हूं
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं लोगों के पैसों का सारा हिसाब देता हूं
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैंने पंजाब के लिए सारा कारोबार छोड़ बैठा हूं 
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं विदेशों में से बेटी-बेटों के शव मंगवा देता हूं
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं कैंसर के मरीजों का फ्री ईलाज करवा देता हूं
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मेरे ऊपर कोई बालात्कार का केस नहीं चलता 
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैंने लोगों को नेताओं के आगे निडरता से बोलना सिखाया
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैंने दिन रात मेहनत करके लुटेरों को चुनाव में हराया 
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैंने किसी अवैध माइनिंग में हिस्सा नहीं डाला
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं स्विस बैंक में खाता नहीं खुलवा सका
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मेरे नाम पर कोई बस का पर्मिट नहीं चलता 
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मेरा गुरू साहिब की बेअदबी में कोई हाथ नहीं 
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं गुटका साहिब की कसम खाकर नहीं मुकरा 
-मैं पंजाब का गद्दार हूं क्योंकि मैं चिट्टा बेच कर पंजाब के लाखों घर उजाड़ नहीं सका
-इन गद्दारियों के लिए मैं पंजाब से दोनों हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं।

अब आपको बताते हैं कि भगवंत मान की इस पोस्ट का क्या कारण हो सकता है। दरअसल वीरवार को बठिंडा में सुखपाल खैहरा की कन्वेंशन हुई। आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक जहां खैहरा के हक में दिखाई दिए, वहीं ही कुछ विधायक हाइकमान के साथ खड़े हुए। दूसरी ओर इस पूरे मामले में भगवंत मान किस तरफ थे, किसी को समझ नहीं आया। लोग इस पूरे मामले में भगवंत मान का स्टैंड जानना चाहते थे और यही कारण रहा किआप वालंटियरों ने भगवंत मान को ही निशाने पर ले लिया। शायद इन बातों से परेशान होकर भगवंत मान ने फेसबुक पर यह पोस्ट पाई, जिसमें निशाने तो उन्होंने विरोधियों पर लगाए परन्तु गोलमोल तरीके से अपना पक्ष भी स्पष्ट कर दिया। बहरहाल सवाल अभी भी वहीं ही खड़ा है कि भगवंत मान आखिर किस की तरफ हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!