2 बच्चों की मां पति को खाने में जहर देकर प्रेमी के साथ फरार, मौत

Edited By Vaneet,Updated: 22 Jul, 2019 07:19 PM

husband escaped with lover by giving poison to woman

प्रेम में अंधी दो बच्चों की मां की तरफ से अपने पति को खाने में जहर देकर मारने का मामला सामने आया है....

तरनतारन(रमन): प्रेम में अंधी दो बच्चों की मां की तरफ से अपने पति को खाने में जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। थाना सिटी की पुलिस पार्टी ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजप्रीत सिंह पुत्र रघबीर सिंह निवासी गांव पलासौर का विवाह करीब 12 वर्ष पहले सिमरन उर्फ बबू पुत्री सुलखन सिंह निवासी चाटीविंड अमृतसर के साथ हुआ था। राजप्रीत सिंह के दो बच्चे लड़का मनमीत सिंह (9) व लड़की नवनीत कौर (11) गांव के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। सिमरन कौर का गांव के ही व्यक्ति लवप्रीत सिंह उर्फ लवली के साथ अवैध संबंध थे जिस कारण राजप्रीत सिंह का सिमरन कौर के साथ अक्सर झगड़ा रहता था। इस झगड़े को रोकने संबंधी कई बार सिमरन कौर को ससुरालियों द्वारा समझाया गया कि वह लवप्रीत सिंह का पीछा छोड़ दे। 

गत 16 जुलाई की रात को सिमरन कौर ने रात के समय अपने पति राजप्रीत सिंह के खाने में कोई जहरीली चीज मिला कर खिला दी। इसके बाद सिमरन कौर लवप्रीत सिंह के साथ देर रात करीब 1.30 बजे फरार हो गई। इस दौरान सिमरन कौर अपने बच्चों को भी उसी रात चाटीविंड में नानके गांव छोड़ गई जिन्हें उनका नाना अगले दिन गांव पलासौर छोड़ गया। बच्चों ने जब सारी घटना बारे अपने दादा व अन्यों को गांव जाकर बताया। जिसके बाद अड़ोस-पड़ोस ने राजप्रीत सिंह के कमरे में देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रही थी तथा उसके गले में रस्सी से फंदा लगाया हुआ था। इस गंभीर हालत में राजप्रीत सिंह को अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में ले जाया गया जहां गत रात्रि उसकी उपचारअधीन मौत हो गई। 

थाना सिटी के प्रभारी इंस्पैक्क्र चन्द्र भूषण शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता रघबीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह के बयानों पर आरोपी सिमरन कौर उर्फ बबू व लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र छिंदर सिंह निवासी पलासौर के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमाटर्म करवा कर लाश वारिसों के हवाले कर दी है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!