Edited By Urmila,Updated: 17 Jul, 2024 02:55 PM

नेशनल हाईवे पर सी.आर.पी.एफ. कैंपस के सामने सराय खास पुल पर सुबह करीब 7 बजे हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।
करतारपुर : नेशनल हाईवे पर सी.आर.पी.एफ. कैंपस के सामने सराय खास पुल पर सुबह करीब 7 बजे हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बोलेरो मिनी पिकअप ने पुल पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो मिनी पिकअप के परखच्चे उड़ गये।
मौके पर मौजूद राहगीरों और पुलिस की मदद से पिकअप बोलेरो गाड़ी में बैठे 2 युवक सोनू सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव भूह और सतविंदर सिंह निवासी फत्तूडिंगा कपूरथला को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और करतारपुर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटों के कारण जालंधर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की जांच कर रहे ए.एस.आई. परमजीत ने बताया कि पिकअप चला रहे ड्राइवर और उसके साथ बैठे युवक समेत दो लोगों की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वे दोनों दुधारू पशुओं की खरीद-फरोख्त करते थे। मौके पर ट्रक पुल पर क्यों खड़ा किया गया था इसकी जांच की जा रही है और मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here