Edited By Vatika,Updated: 18 Oct, 2019 10:32 AM

गांधी ग्राउंड में स्थित पानी वाली बंद पड़ी टैंकी पर 3 शकी लोगों को देखे जाने के बाद पुलिस ने शहर में चारों तरफ के इलाकों को सील कर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
तरनतारन(रमन) : गांधी ग्राउंड में स्थित पानी वाली बंद पड़ी टैंकी पर 3 शकी लोगों को देखे जाने के बाद पुलिस ने शहर में चारों तरफ के इलाकों को सील कर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने देर रात और आज सुबह तक टैंंकी के आसपास इलाके की डॉग स्क्वायड और अन्य तकनीकी यंत्रों से जांच की। गौर हो कि शकी लोगों की सूचना पर एस.एस.पी. ध्रुव दहिया, डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह बल समेत पी.सी.आर टीमें मौके पर पहुंच गई।
इस दौरान सब कुछ ठीक मिलने पर पुलिस को राहत मिली। जानकारी के अनुसार मुरादपुरा रोड पर स्थित गांधी ग्राऊंड में नगर कौंसिल की 80 फुट ऊंची पानी वाली बंद पड़ी टैंकी की छत पर 3 शकी लोगों को देख पार्क में सैर करते लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह बल सहित टीम मौके पर पहुंची। सूत्रों अनुसार पुलिस पता लगा रही है कि टैंकी पर चढ़े 3 शकी लोगों के पास कौन से हथियार थे या उनका वहां जाने का क्या मकसद था। पिछले महीने पंडोरी गोला में हुए ब्लास्ट मामले में पकड़े गए आरोपियों से पता चला था कि उनके निशाने और धार्मिक डेरे या स्थान थे।
वहीं इस टैंकी के पास चर्च, श्री ठाकुर द्वारा मदन मोहन मंदिर, हलका विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री का दफ्तर, राधा स्वामी डेरा, दिव्य ज्योकि जागृति संस्थान का डेरा है। पुलिस इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हर तरफ से जांच में लगी है, ताकि अनचाही घटना न हो। वहीं खुफिया एजैंसियों की तरफ से पहले ही पंजाब में आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट के कारण पुलिस की नींद उड़ी हुई है। इससे पहले फिरोजपुर, गुरदासपुर, पटियाला में कुछ शकी लोग देखे जा चुके हैं।