Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2022 04:19 PM

फिलहाल बी.एस.एफ. की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।
अमृतसर (नीरज): भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार अमृतसर के गांव दउके में 4.490 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कीमत साढे 22 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने आज सर्च ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए फैंकी गई हेरोइन को बरामद किया है। इसके अलावा उक्त ड्रोन की भी तलाश की जा रही है, जिसके द्वारा हेरोइन भेजी गई है। फिलहाल बी.एस.एफ. की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।