Edited By Kamini,Updated: 09 May, 2025 12:03 PM

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी हो गया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों के लिए कई जिलों में तेजा आंधी तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होगी। राज्य में तेज आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने मौसम को लेकर 8 मई से 12 मई तक की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि फिलहाल आज मौसम साफ रहेगा। लेकिन अगले 5 दिन ज्यादा भारी हैं। मौसम विभाग ने होशियारपुर, फतेगढ़ साहिब, बठिंडा, मोहाली, लुधियाना, बरनाला, बठिंडा, फाजिल्का, होशियारपुर, लुधियाना, रूपनगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर सहित कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है। वहीं 12 मई को पंजाब के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
ऐसे में विभाग द्वारा लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खुले स्थानों पर जाने से बचें, पेड़ों और कच्चे ढांचों से दूर रहें, और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। साथ आपात स्थिति में 112 (पंजाब एस.डी.एम.ए.) में तुरंत संपर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here