Edited By swetha,Updated: 16 Sep, 2019 11:35 AM

चमकौर साहिब में रविवार सुबह हादसे में बच्ची सहित 3 की मौत हो गई।
चमकौर साहिबःचमकौर साहिब में रविवार सुबह हादसे में बच्ची सहित 3 की मौत हो गई। यह हादसा चमकौर साहिब-नीलों मार्ग पर गांव बसी गुजरां के निकट कार, घोड़ा गाड़ी व मोटरसाइकिल के बीच हुआ था। बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर घोड़ा गाड़ी व बाइक से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक सहित उसकी 4 साल की भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 2 महिलाएं दूर झाड़ियों में जा गिरीं। मोटरसाइकिल चालक की पत्नी राजविंदर कौर की पी.जी.आई. में मौत जबकि, दूसरी घायल हो गई।
उक्त दोनों महिलाएं आपस में सगी बहनें थीं और एक ही घर में विवाहित थीं। दोनों गांव सिलोमास्को से अपने नानके बलोलपुर की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही थीं।हादसा इतना भायनक था कि 4 वर्षीय मृतक बच्ची की टांग शरीर से टूटकर दूर जाकर गिरी। वहीं, दूसरी तरफ कार चालक सहित घायल हुए 3 व्यक्तियों को पी.जी.आई. रेफर कर दिया गया। हादसे में घोड़ा भी गंभीर रूप में घायल हो गया उसने भी करीब 2 घंटे बाद तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक के केस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।