शिवसेना की वैबसाइट हैक कर पाकिस्तान की भारत को धमकी, लिखा Catch if you can

Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2020 10:03 AM

hacking shiv sena punjab website

पाकिस्तान की तरफ से शिव सेना पंजाब की अधिकृत वैबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का समाचार है।

खन्ना(कमल): पाकिस्तान की तरफ से शिव सेना पंजाब की अधिकृत वैबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का समाचार है। इसके अलावा हैकरों ने वैबसाईट पर एक संदेश लिखकर देश की सेना से निपटने की धमकी भी दी है। इसका पता चलते ही शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने साइट का स्क्रीनशाट लेकर पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता तथा एस.एस.पी. के ध्यान में लाया।
PunjabKesari
जिसके बाद साइबर सैल ने भेजा हुआ संदेश हटा दिया, पर थोड़ी देर बाद फिर वही संदेश दिखाई देने लगा। श्री घनौली तथा राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन ने पंजाब सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है। घनौली ने कहा कि हैक किए पेज पर इंडिया के क्रैश किसी जहाज के मलबे पर कुछ पाकिस्तानी युवक पैर रखकर खड़े हैं तथा हमारे जांबाज अभिनंदन के साथ मारपीट कर ले जाते व चोटिल अवस्था के चित्र भी लगाए गए हैं। शिवसेना नेताओं ने कहा कि बलोचिस्तान को लेकर सेना के किसी मेजर को धमकी दी गई।

धमकी में कहा गया है कि कारगिल के दौरान सेना के मृतकों को लकड़ी कफन नहीं मिली थी, अगर अब कुछ हुआ तो जमीन नहीं मिलेगी। इसके नीचे पाकिस्तन जिंदाबाद, मेजर बिलाल (टीम पी.सी.ई.) लिखा है तथा सबसे नीचे लिखा है कैच इफ यू कैन एट होटमेल.कॉम। घनौली व टंडन ने कहा कि वैबसाइट की केंद्रीय एजेंसियों को जांच करनी चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!