Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2024 03:21 PM
जिम ट्रेनर को फोन पर फिरौती के लिए धमकी देने के आरोप में दोरांगला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुरदासपुर (विनोद): जिम ट्रेनर को फोन पर फिरौती के लिए धमकी देने के आरोप में दोरांगला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगत राम पुत्र अमर नाथ निवासी गांव दबूड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गांव दबूड़ी में अपना जिम्म चलाता है। 26 जुलाई आधी रात करीब 2 बजे उनके फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की।
पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 10 लाख रुपये न देने पर काल करने वाले ने उसकी बहन के लडक़े तथा उसके बेटे को जो गुरदासपुर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने को स्कूल के बाहर जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह काल करने वाले ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि इसके बाद अगले दिन सुबह 3.27 बजे फिर से उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकी दी कि हमने कल तुम्हें फोन किया था और 10 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन तुमने अभी तक हमारा काम नहीं किया है और अब हम तुम्हें देख लेंगे।
उसने बताया कि धमकी देने वाला शख्स पंजाबी बोल रहा था। दोरांगला पुलिस स्टेशन ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।