गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में नॉनवेज पार्टी को लेकर बढ़ा आक्रोश, SGPC ने लिया कड़ा संज्ञान

Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Nov, 2023 05:56 PM

gurudwara ruckus over non vegetarian party in sri kartarpur sahib

बीती रात को पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के परिसर में एक नॉनवेज पार्टी हुई जिसका सिख समाज में कड़ा रोष पाया जा रहा है।

पंजाब डेस्कः बीती रात को पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के परिसर में एक नॉनवेज पार्टी हुई जिसका सिख समाज में कड़ा रोष पाया जा रहा है। इस घटना की एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है। एडवोकेट धामी ने कहा कि कल श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के पास बहुत दुखद घटना घटी, जो न केवल चर्चा का विषय है बल्कि नैतिकता से भी जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जल्द ही भारत व पाकिस्तान सरकारों को लेटर लिखने वाले हैं। बार-बार गुरुघरों की मर्यादा को भंग किया जाता है। जिससे विश्व भर के सिक्खों की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हम वहां जो कुछ भी हुआ उस पर रिपोर्ट मांग रहे हैं और हम पाकिस्तान सरकार से गुरुद्वारे की पवित्रता को ध्यान में रखने का अनुरोध करते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!